लोहरदगा : घर से अगवा कर किसान की गला रेतकर हत्या, तीन किमी दूर मिला शव

जिले के भंडरा थानाक्षेत्र के लालपुर गांव में नकाबपोश अपराधियों ने किसान अगनू उरांव को अगवाकर उसकी हत्या कर दी. बुधवार रात किसान को घर से अगवा किया गया था. गुरुवार को घर से तीन किलोमीटर दूर उसका शव बरामद हुआ. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2020 7:57 PM

लोहरदगा : जिले के भंडरा थानाक्षेत्र के लालपुर गांव में नकाबपोश अपराधियों ने किसान अगनू उरांव को अगवाकर उसकी हत्या कर दी. बुधवार रात किसान को घर से अगवा किया गया था. गुरुवार को घर से तीन किलोमीटर दूर उसका शव बरामद हुआ. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Also Read: Covid19 Jharkhand LIVE: पलामू से 5 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 132 हुई

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि बुधवार रात 12 बजे के करीब तीन नकाबपोश अपराधी अंगनू उरांव के घर पहुंचे. अपराधियों ने पहले मोबाइल ले लिया, फिर पत्नी को पानी लाने को कहा. पत्नी घर के भीतर पानी लाने के लिए गयी. इसी बीच अपराधी किसान अंगनू उरांव को कब्जे में लेकर वहां से निकल गये.

सुबह होने पर पत्नी बारी उरांव ने भंडरा थाने में पति के अपहरण की सूचना दी. पुलिस ने अगवा किसान की रिहाई के लिए कार्रवाई शुरू की. इसी दौरान छानबीन में घर से तीन किलोमीटर दूर पर उसकी लाश मिली. इस संबंध में भंडरा थाना प्रभारी संत कुमार राय ने बताया कि अपराधियों ने अगवा करने के कुछ देर बाद ही किसान अंगनू उरांव की हत्या कर दी. हालांकि घटना के पीछे का कारण क्या है, इसका पता नहीं चल पाया है. छानबीन की जा रही है.

Also Read: कोविड-19 को लेकर रांची डीसी ने की बैठक, हिंदपीढ़ी में नये मजिस्ट्रेट तैनात, कंटेनमेंट जोन में कोई भी पास वैध नहीं

अपराधियों के बारे में पता लगाया जा रहा है. परिवारवालों से भी पूछताछ की गयी है. जिले की एसपी प्रियंका मीना ने बताया कि बुधवार रात किसान को अगवा किया गया था. जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसकी सकुशल रिहाई के लिए कार्रवाई शुरू की. इसी क्रम में किसान की लाश घर से दूर एक जगह से मिली. पुलिस आगे की छानबीन में जुटी है. तमाम पहलुओं को खंगाला जा रहा है. इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version