प्रभार के भरोसे चल रहा किस्को प्रखंड कार्यालय, वर्षों से रिक्त पड़ा है प्रखंड कल्याण पदाधिकारी का पद

महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों की पोस्टिंग नहीं होने के कारण जनसेवक व पंचायत सचिवों के भरोसे प्रखंड कार्यालय संचालित हो रहा है. इस कारण कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2023 1:15 PM
an image

किस्को प्रखंड में कई विभाग वर्षों से प्रभार के भरोसे हैं. पंचायत सचिव व जनसेवक से लेकर विभिन्न विभागों में कई पद वर्षों से रिक्त हैं. प्रखंड कार्यालय में एक कृषि पदाधिकारी को कृषि विभाग के अलावे पांच से अधिक अतिरिक्त विभागों का प्रभार सौंपा गया है. कई विभागों के दबाव के कारण कृषि पदाधिकारी परेशान रहते हैं. फिलहाल उनके तबादले की खबर भी मिल रही है. ऐसे में प्रखंड मुख्यालय की स्थिति और भी दयनीय हो जायेगी.

प्रखंड में कल्याण पदाधिकारी का पद वर्षों से ही रिक्त है. प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी का पद भी वर्षों से रिक्त है. इन सभी विभागों का प्रभार कृषि पदाधिकारी को सौंपा गया है. वहीं प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी प्रभार में कार्यरत हैं. शिक्षा पदाधिकारी भी किस्को के अलावे कई अन्य प्रखंड के प्रभार में हैं. महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों की पोस्टिंग नहीं होने के कारण जनसेवक व पंचायत सचिवों के भरोसे प्रखंड कार्यालय संचालित हो रहा है. इस कारण कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

नौ पंचायत में मात्र तीन पंचायत सचिव :

प्रखंड के नौ पंचायत में मात्र तीन पंचायत सचिव कार्यरत हैं. वीएलडब्लू पंचायत सचिव के प्रभार में हैं. जनसेवकों के हड़ताल पर जाने के बाद पंचायत का कार्य बाधित था. हड़ताल से लौटने के बाद भी कई पंचायत में जनसेवकों ने प्रभार नहीं लिया है. जिससे पंचायत का कार्य बाधित है. कई पदों पर पदाधिकारियों व कर्मियों की पोस्टिंग नहीं होने के कारण संबंधित कार्य प्रभार के भरोसे हैं. जिला प्रशासन को पूर्व में ही रिक्त पदों की जानकारी दे दी गयी है.

किस्को के बीडीओ बूडाय सारू ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी की कमी है. प्रभार लेते ही जिला मुख्यालय को विभागों में अधिकारियों की कमी के संबंध में सूचित किया गया है. पदाधिकारी के नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है. विभिन्न विभागों में प्रभारी पदाधिकारी बनाकर काम कराया जा रहा है.

Exit mobile version