लोहरदगा जिला के किस्को प्रखंड में विकास योजनाओं में लूट मची है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत खड़िया से जोबांग तक बनी सड़क विकास योजनाओं की गुणवत्ता की पोल खोल रही है. उक्त सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बारिश होने पर गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है.
जानकारी के अनुसार खड़िया से जोबांग तक 5.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण 2.25 करोड़ की लागत से संवेदक लल्लु कुमार सिंह द्वारा वर्ष 2019 में पूर्ण किया गया था. निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद से पांच वर्ष तक संवेदक को ही सड़क की मेंटेनेंस करनी है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा.
इस संबंध में पूछने पर जेइ कांति कुमार ने बताया कि सड़क की मरम्मत पांच वर्ष तक संवेदक द्वारा की जानी है. मरम्मत करने का निर्देश संवेदक को दिया जा चुका है. जल्द ही संवेदक द्वारा सड़क की मरम्मत करायी जायेगी.
Posted By : Sameer Oraon