Loading election data...

कृष्णा साहू, इंद्रजीत कुमार व संदीप उरांव प्रखंड टॉपर

झारखंड एकेडमिक काउंसिल 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट बेहतर रहा. भंडरा लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू विद्यालय में कला संकाय में कुल 213 छात्रों ने परीक्षा दी थी .

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 5:52 PM

भंडरा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट बेहतर रहा. भंडरा लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू विद्यालय में कला संकाय में कुल 213 छात्रों ने परीक्षा दी थी . जिसमे 94 प्रथम,107 द्वितीय श्रेणी, 2 तृतीय श्रेणी जबकि 10 छात्र अनुत्तीर्ण रहे . कला संकाय में कृष्णा साहू 83.60 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर के साथ प्रखंड टॉपर रहा . वही नीरज उरांव 78 प्रतिशत,रोशनी खातून 77 प्रतिशत,सोनी कुमारी 76 प्रतिशत, जबकि पम्मी कुमारी 74 प्रतिशत अंक लाकर टॉप पांच में जगह बनायी. कॉमर्स में संदीप उरांव 79 प्रतिशत अंक के साथ प्रखंड टॉपर बना, सालमोन पन्ना 78 प्रतिशत वहीं पलुस एक्का 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. साइंस में विद्यालय के इंद्रजीत कुमार 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर बना. खुशबू परवीन 70 प्रतिशत, मनीष उरांव 69 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. भंडरा प्रखंड के कला विज्ञान एवं वाणिज्य तीनों संख्या में टॉपर लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू विद्यालय भंडरा के छात्र बने. विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों ने छात्रों को शुभकामनाएं दी. उत्क्रमित उच्च विद्यालय बीटपी से कला संकाय में 103 छात्र परीक्षा लिखे थे. जिसमें से 70 छात्र प्रथम श्रेणी से, 29 छात्र द्वितीय श्रेणी से, एक छात्र तृतीय श्रेणी से परीक्षा पास किया. सभी छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं शिक्षकों ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version