कुडू एकादश व यूनाइटेड स्पोर्टस मैच ने जीते

लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के ग्रुप बी के अंतर्गत दो मैच खेले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 8:21 PM
an image

लोहरदगा. लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के ग्रुप बी के अंतर्गत दो मैच खेले गए. पहले मैच में कुडू एकादश ने स्पोर्टिंग यूनियन को 70 रनों से पराजित किया तथा दूसरे मैच में यूनाइटेड स्पोटस ने सीटीसी सी को 131 रन से पराजित कर दिया. स्थानीय बलदेव साहू महाविद्यालय के मैदान में खेले गये पहले मैच में कुडू एकादश ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 30 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से प्रभाकर दुबे ने शानदार 101 रनों की पारी खेली. उन्होंने 18 चौके लगाए. तन्मय कुमार ने 27 रन का योगदान दिया. स्पोर्टिंग यूनियन की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुधीर कुमार ने 4 तथा आर्यन सिंह ने दो विकेट लिया. जवाबी पारी खेलते हुए स्पोर्टिंग यूनियन की टीम 25.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाया. टीम की ओर से सूरज ने 54 तथा प्रत्यूष दास ने 37 रनों का योगदान दिया. कुड़ू एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए तन्मय गुप्ता ने छह विकेट तथा रजी, सिद्धार्थ , सुशांत और अभिषेक ने एक-एक विकेट लिया. दूसरे मैच में यूनाइटेड स्पोर्ट्स ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए 30 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 252 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से आदित्य चौधरी ने शानदार 111 रन मोहम्मद कैफ ने 60 रन और विनीत अभिषेक ने 32 रनो का योगदान दिया. सीटीसी सी की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्लोक झा दो विकेट और नयन ने दो विकेट लिया. जवाबी पारी खेलते हुए सीटीसी सी की टीम 24.5 ओवर में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. शुभम कुमार ने 29 रन अभिमन्यु यादव ने 20 रन और नयन कुमार ने 20 रन का योगदान दिया. यूनाइटेड स्पोटस की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवम भोक्ता ने चार विकेट और अनमिक उरांव ने तीन विकेट लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version