कुड़ू के कराटेकारों ने आठ गोल्ड सहित 13 पदक जीते
युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के द्वारा मान्यता प्राप्त स्टेयर्स फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन के द्वारा 16 प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था.
फोटो कुड़ू पहुंचने पर विजेताओं का स्वागत करते लोग
फोटो पदक विजेता खिलाड़ी अतिथियों तथा कोच के साथकुड़ू. युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के द्वारा मान्यता प्राप्त स्टेयर्स फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन के द्वारा 16 प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था. जिसमे कराटे खेल को भी शामिल किया गया है. प्रतियोगिता का आयोजन नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम व त्याग राज आउटडोर स्टेडियम में आयोजित की गयी थी. इस प्रतियोगिता में लोहरदगा जिला कराटे संघ लोहरदगा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुमिते में 8 स्वर्ण, 5 रजत व 2 कांस्य पदक पर जीत हासिल की. राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में लोहरदगा जिले के अलग – अलग प्रखंड से 9 खिलाडियों का चयन राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए किया गया था. इसमें प्रखंड कुड़ू प्रखंड से अंडर 16 वर्ष में प्राची कुमारी ने एक स्वर्ण व एक रजत पदक कुमकुम कुमारी ने 2 स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. अंडर 13 वर्ष में सोनिका कुमारी को एक स्वर्ण पदक,अंडर 14 वर्ष में सिमरन कुजूर को एक स्वर्ण पदक व एक रजत पदक तथा प्रतिभा यादव ने एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक प्राप्त किया .कैरो प्रखंड से अंडर 19 वर्ष मे पंकज ठाकुर ने एक स्वर्ण ल एक रजत पदक अंडर 17 वर्ष में कशिश कुमारी ने एक रजत व एक कांस्य पदक प्राप्त किया है. सेन्हा कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय से अंडर 19 वर्ष में आंचल कुमारी ने एक स्वर्ण पदक, अंडर 17 वर्ष में निर्मला कुमारी ने एक रजत पदक पर जीत हासिल की. सभी खिलाड़ियों को स्टेयरस फाउंडेशन के संस्थापक सिद्धार्थ उपाध्याय व पारस मिश्रा तथा नेशनल कराटे हेड मिथलेश कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर बधाई दी. विजेता खिलाड़ियों तथा कोच अमित कुमार सिंह के कुड़ू पहुंचने पर बस स्टैंड में सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में राजू कुमार रजक, संतु पासवान, राजू उरांव, सुमन लकड़ा,आनंद कुमार यादव,आकाश कुमार राजा, रामअवतार प्रसाद गुप्ता, विक्की कुमार, अजय कुमार अज्जू, महाबीर प्रसाद गुप्ता,राहुल कुमार,विकास कुमार, आदित्य साहू,लाल प्रशांत नाथ शाहदेव, साक्षी कुजुर, चंद्रगुप्त महली,सुपाल उरांव, महेंद्र महतो,आंसू यादव, कमला देवी तथा अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है