जवाहर नवोदय विद्यालय में कानूनी जागरूकता शिविर

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा ने लीगल लिटरेसी के रूप में कानूनी जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 8:30 PM

सेन्हा.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा ने लीगल लिटरेसी के रूप में कानूनी जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम से पूर्व अधिवक्ता फून्नी साहु का विद्यालय के प्राचार्य अवनीश चंद्र झा ने गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया. आयोजित विधिक सेवा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता फन्नी साहू एवं सहयोगी पैरा लीगल वालंटियर्स पुन्नू देवी ने बाल श्रम,बाल विवाह,नशा मुक्ति सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया. साथ ही बताया कि इन सभी कार्यों में सहयोग के लिए विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा इन सभी प्रावधानों के लिए न्यायालय में निःशुक्ल वकील मुहैया कराया जाता है. साथ ही साइबर क्राइम,पॉक्सो एक्ट से संबंधित जानकारी दी गयी. साथ ही इन सभी विषयों पर विद्यार्थियों ने जिज्ञासापरक पूछे गये प्रश्नों का समाधान भी किया गया तथा शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में एनसीइआरटी ने प्रत्येक तीन साल पर आयोजित होने वाली विद्यालय में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का आयोजन किया. कार्यक्रम के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार उपाध्याय ने किया. मौके पर प्राचार्य अवनीश चंद्र झा,जागेश्वर महतो, सीमा कुमारी जायसवाल, प्रफुल्ल लोमगा,निरानंद किशोर, सुजीत कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिका और छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version