18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजशाही व्यवस्था से मुक्ति के लिए आजसू को जितायें : सुदेश महतो

आजसू पार्टी के जन आशीर्वाद पद यात्रा लोहरदगा शहर ललित नारायण स्टेडियम से शुरू होकर बरवा टोली चौक मिशन चौक राणा चौक महावीर चौक अप्पर बाजार गुदरी बाजार थाना चौक बड़ा तालाब अमला टोली चौक पावर गंज रेलवे साइडिंग बस स्टैंड होते हुए आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय ब्लॉक मोड में सभा मे तब्दील हो गयी.

लोहरदगा. आजसू पार्टी के जन आशीर्वाद पद यात्रा लोहरदगा शहर ललित नारायण स्टेडियम से शुरू होकर बरवा टोली चौक मिशन चौक राणा चौक महावीर चौक अप्पर बाजार गुदरी बाजार थाना चौक बड़ा तालाब अमला टोली चौक पावर गंज रेलवे साइडिंग बस स्टैंड होते हुए आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय ब्लॉक मोड में सभा मे तब्दील हो गयी. इस पदयात्रा के क्रम में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो के नेतृत्व में नीरू शांति भगत के पक्ष पर 13 नवंबर को वोट मांगते हुए सुदेश महतो ने कहा लोहरदगा की जनता राजशाही व्यवस्था से ऊब चुकी है.अब जनसेवक को अपना वोट देकर भारी मतों से जितायेगी. यहां के विधायक लोहरदगा की जनता के मूलभूत सुविधाओं का भी ख्याल नहीं रख पाये. इनके कार्यकाल में कोई कार्यकाल में ऐसा कोई कार्य नहीं हो पाया, जिसको ये उपलब्धि के तौर पर बता सकें. इनके पास उपलब्धि गिनाने के लिए भी कुछ नहीं है.मैं लोहरदगा के वोटरों से आग्रह करता हूं की अपना मत ऐसे प्रत्याशी को दें जो अपना जीवन सेवा में लगा दी. पहले भी अपना सब कुछ त्यागकर सेवा करती थी. आगे भी यह सेवा करेंगी. इस बात का भरोसा मैं दे रहा हूं. इस सभा को लोहरदगा विधानसभा प्रभारी जितेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हम जीतने के साथ ही लोहरदगा को विकास की एक नयी ऊंचाई देने के कार्य में लग जायेंगे और तब तक नहीं रुकेंगे जब तक लक्ष्य प्राप्त न कर लें. जिस तरह झारखंड में सिल्ली विधानसभा एक मॉडल है. लोहरदगा को भी एक मॉडल विधानसभा बनाने का कार्य करेंगे. एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने कहा कि आजसू के एक-एक कार्यकर्ता के मेहनत रंग लायेगी. स्वर्गीय कमल किशोर भगत के त्याग,बलिदान और आशीर्वाद हमारे साथ है. हम निश्चित रूप से विजयी होंगे और हम लोहरदगा मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण करेंगे.आज के कार्यक्रम में भाजपा आजसू एवं जदयू के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए. पूरा लोहरदगा तय कर चुका है कि एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत भारी मतों से जीतेंगे और लोहरदगा को बाहरी व्यक्ति के प्रतिनिधित्व से मुक्त करेगी.मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें