लोहरदगा : जिले में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बूंदाबांदी के कारण लोगों को अपने घरों में दुबकना पड़ रहा है. लोग जरूरी काम के लिए भी मौसम देख कर अपने अपने घरों से निकलने को विवश हैं. लगातार बारिश से ऐसे तो हर तब के लोग परेशान है. लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूर व किसान वर्ग को हो रहा है. जिनके खेतों में तैयार फसल इस बारिश से बर्बाद होने के कगार पर है, वे काफी चिंतित नजर आ रहे हैं.
किसानों का कहना है कि जिस समय इस तरह की बारिश की आवश्यकता थी. उस समय बारिश नहीं हुई, जिसके कारण जिले के अधिकांश खेत परती पड़ा हुआ है. अब जब पानी की आवश्यकता कम है, तो चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश से खेतों में तैयार मक्का, मूंगफली, मडूवा सहित सब्जी की खेती को काफी नुकसान हो रहा है. किसानों का कहना है कि शुरुआती दौर में मौसम की बेरुखी के कारण टांड़ की खेती को भी पटवन कर बचाया गया अब तैयार फसल लगातार हो रही बारिश से बर्बाद होने के कगार पर है. जिले के किसान सब्जी की खेती सालों भर करते हैं महंगे बीज, खाद के अलावा पटवान की गंभीर समस्या होने के बावजूद किसान फसल तैयार किए हैं.
अब बारिश से तैयार फसलों को नुकसान हो रहा है. दूसरी ओर लगातार बारिश से दिहाड़ी मजदूर प्रभावित हो रहे हैं. जो मजदूर रोज कमाओ, रोज खाओ वाली स्थिति है. उनके घरों में खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. चूंकि लगातार बारिश के कारण जिन स्थलों में निर्माण कार्य चल रहा है वे भी बंद हो चुके हैं. ऐसी स्थिति में मजदूर ग्रामीण इलाके से शहरी बाजार में तो पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें काम नहीं मिल पा रहा है और वे बैरंग अपने घरों को वापस हो रहे हैं. लगातार बारिश से स्कूली विद्यार्थी भी काफी परेशानी झेल रहे हैं. लगातार बारिश से विभिन्न नदी नालों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इससे जलस्तर ऊपर आया है. लगातार बारिश से शहरी व ग्रामीण इलाकों में व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है. दुकानदार दुकान तो समय पर खोल रहे हैं, परंतु ग्राहक नदारत है.