भीषण गर्मी से भंडरा में जनजीवन प्रभावित

जिले में पारा 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. शादी-विवाह के सीजन में भीषण गर्मी पड़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. भीषण गर्मी से मनुष्य ही नहीं जीव-जंतु भी परेशान हैं. लोग बीमार पड़ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 8:47 PM
an image

भंडरा. जिले में पारा 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. शादी-विवाह के सीजन में भीषण गर्मी पड़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. भीषण गर्मी से मनुष्य ही नहीं जीव-जंतु भी परेशान हैं. लोग बीमार पड़ रहे हैं. भंडरा में शीतल पेय, सतू, पंखा कूलर, मिट्टी के घड़े व फ्रिज की मांग बढ़ गयी है. खीरा, ककड़ी, तरबूज हित अन्य फलों का प्रयोग लोग ज्यादा कर रहे हैं. नींबू की भी मांग बढ़ गयी है. मांग बढ़ने से फलों और नींबू की कीमत में इजाफा हो गया है. सुबह नौ बजे ही इतनी गर्मी हो जाती है कि घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. दोपहर में चौक-चौराहे व सड़काें पर सन्नाटा पसर जाता है. दोपहर तीन बजे के बाद ही लोग घर से बाहर निकलते हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी एक सप्ताह गर्म हवा चलेगी. फिलहाल गर्मी से लोगों को राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है.

Exit mobile version