18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ASI धर्मेंद्र सिंह हत्याकांड मामले की जांच के लिए लोहरदगा पहुंचे DIG अनूप बिरथरे, एसपी को दिया ये निर्देश

एएसआई धर्मेंद्र सिंह हत्याकांड मामले के लिए डीआईजी अनूप बिरथिरे लोहरदगा पहुंचे. जहां उन्होंने एसपी को घटना की जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा है.

लोहरदगा: एएसआई धर्मेंद्र सिंह हत्याकांड मामले की जांच करने डीआईजी अनूप बिरथरे लोहरदगा पहुंचे. जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात उन्होंने बताया कि 5 जून की रात्रि कांस्टेबल अनंत मुंडा ने एएसआई धर्मेंद्र सिंह को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गयी. उसी की जांच के सिलसिले में लोहरदगा आया हूं. मैंने जिले के एसपी को घटना की जांच कर रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही उन्हें इस बात की जवाब देनी होगी कि किन कमियों की वजह से ये वारदात हुई.

Also Read: लोहरदगा में दो नाबालिगों की बांध में नहाने के दौरान डूबने से मौत, मवेशी चराने के दौरान हुआ हादसा

डीआईजी ने पदाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

गौरतलब है कि 5 जून की रात को पुलिस जवान अनंत मुंडा ने एसएसआई धर्मेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले की जांच के लिए शुक्रवार को डीआईजी अनूप बिरथिरे लोहरदगा पहुंचे थे. जहां उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर पदाधिकारियों से घटना के संबंध में पूछताछ की. साथ उन्होंने वहां पर मौजूद पदाधिकारियों को ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा.

एएसआई धर्मेंद्र सिंह के परिजनों को मिलेगी नौकरी

डीआईजी अनूप बिरथिरे ने यह भी कहा है कि एएसआई धर्मेंद्र सिंह के परिजनों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार नौकरी तथा अन्य सुविधाएं मिले यह भी सुनिश्चित किया गया है. साथ केस की बेहतर तरीके से जांच हो इसके लिए एफएसएल टीम की भी सहायता ली जाएगी. इस मौके पर एसपी हरीश बिन जामां भी मौजूद थे.

बुधवार को अनंत मुंडा और धर्मेंद्र के बीच हो गयी थी बकझक

बता दें कि बुधवार की रात करीब 9:00 बजे किसी बात को लेकर पुलिस जवान अनंत मुंडा और धर्मेंद्र के बीच बकझक हो गयी. इसके बाद अनंत ने अपनी सर्विस इंसास राइफल से धर्मेंद्र को गोली मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद आरोपी मकान के चारों तरफ घूमने लगा और रुक-रुक कर गोली चलाने लगा. इस डर से मकान के अन्य किरायेदार अपने-अपने कमरों में दुबके थे. इधर, अधिकारियों को अंदेशा है कि अनंत की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होगी. इस वजह से उन्होंने वारदात को अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें