लोहरदगा के भंडरा पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

दो पहिया वाहन चलाने वाले सभी लोग हेलमेट पहने बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन नहीं चलावें नहीं तो कार्रवाई होगी. वाहन जांच अभियान में एसआई व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2024 6:43 AM
an image

भंडरा : लोहरदगा जिले की भंडरा पुलिस ने मसमानो मोड में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. थाना प्रभारी गौतम कुमार के नेत्तृत्व मे एंटी क्राइम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर मसमानो मोड़ भंडरा के पास दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन को रोक कर आवश्यक वाहनों की कागजात एवं डिक्की खुलवा कर डिग्गी की जांच की गयी.वहीं हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को फटकार लगाते हुए हेलमेट लगाकर सड़क पर चलने को निर्देश दिया गया.थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा तथा एंटी क्राइम को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलता रहेगा. दो पहिया वाहन चलाने वाले सभी लोग हेलमेट पहने बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन नहीं चलावें नहीं तो कार्रवाई होगी. वाहन जांच अभियान में एसआई व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

शिक्षक नियुक्ति को लेकर डीसी ने दिये निर्देश

उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय, हिरही में रिक्त शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति हेतु आवश्यक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई. बैठक में लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर लिये जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही, इसमें लिखित परीक्षा के लिए प्रश्न-पत्र तैयार करने व इंटरव्यू परीक्षा के लिए अलग-अलग निर्णायक समितियों का गठन किया गया परीक्षा की तिथि निर्धारण का निदेश शिक्षा विभाग को दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एलआरडीसी सुजाता कुजूर, अनुमण्डल शिक्षा पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे.

Also Read: लोहरदगा में पिकअप वाहन ने दो लोगों को रौंदा, एक की मौत, एक घायल

Exit mobile version