24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में कांग्रेसियों ने शुरू की भारत जोड़ो की बात आम जनों के साथ अभियान

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच राहुल गांधी के संदेश को पहुंचाया जा सके

जिले में भारत जोड़ो की बात आम जनों के साथ अभियान की शुरुआत हुई. यह अभियान पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के शिक्षकों को सम्मानित करने के बाद समाप्त होगा. इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुखैर भगत ने कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों को बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लोगों के घर-घर जाकर मिलने का काम कांग्रेसी करेंगे.

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच राहुल गांधी के संदेश को पहुंचाया जा सके. साथ ही मंडल, पंचायत, बूथ स्तर तक संगठन की पूर्णता के कार्य को अंतिम रूप देंगे.

सूखैर भगत ने बताया कि इस अभियान का एकमात्र उद्देश्य है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी में कन्याकुमारी से लेकर काश्मीर तक पूरे देश को जोड़ने को जोड़ने का काम किया है, उसे हमें घर घर तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि भारत में महंगाई, बेरोजगारी, नफरत चरम पर दिखाई देने लगी, तब भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गयी.

सुखैर भगत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देखकर भाजपा नीत केंद्र सरकार ने भारत की बुलंद आवाज को कुंद करने का प्रयास शुरू किया. परिणाम स्वरूप संसद की सदस्यता न्यायालय के निर्णय के बाद 24 घंटे के अंदर सदस्यता छीन ली गयी, जो स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार हुआ. उसके तुरंत बाद मकान खाली कराया गया, जो नीचता का हद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें