15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lohardaga Vidhan Sabha Result 2024: लोहरदगा से रामेश्वर उरांव जीते, आजसू की नीरू शांति भगत को मिली हार

Lohardaga Vidhan Sabha Result 2024: लोहरदगा से रामेश्वर उरांव जीते, आजसू की नीरू शांति भगत को मिली हार.

Lohardaga Vidhan Sabha Result 2024: झारखंड लोहरदगा विधानसभा सीट से कांग्रेस के रामेश्वर उरांव ने आजसू पार्टी की नीरू शांति भगत को 34670 वोटों से हरा दिया है. रामेश्वर उरांव को कुल 113507 वोट मिले. जबकि, नीरू शांति भगत को 78837 वोटों के साथ संतोष करना पड़ा. वहीं, तीसरे नंबर पर निर्दलीय रामेश्वर लोहरा 4010 वोटों के साथ रहे.

जेएलकेएम के टिकट पर चुनाव लड़े किशोर उरांव

इस सीट पर जयराम महतो के नेतृत्व वाली पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने किशोर उरांव को टिकट दिया था. 72-लोहरदगा (एसटी) विधानसभा सीट पर कुल 2,87,746 लोग वोटिंग के लिए पंजीकृत थे. इनमें 1,41,438 पुरुष और 1,46,308 महिला थी.

73.32 फीसदी हुआ मतदान, 17 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

इनमें से 2,10,986 (73.32 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान करने वालों में 1,00,660 पुरुष और 1,10,326 महिला वोटर शामिल है. इस लोहरदगा विधानसभा सीट पर 17 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया था. इसमें 8 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. इस सीट पर पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान हुआ था.

इन दलों ने उतारे थे अपने उम्मीदवार

लोहरदगा विधानसभा सीट पर आजसू पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, झारखंड पीपुल्स पार्टी, भारत आदिवासी पार्टी, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, लोकहित अधिकार पार्टी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) और भारतीय जनजागरण गांधीवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे थे.

इन लोगों ने लोहरदगा (एसटी) विधानसभा सीट पर लड़ा चुनाव

उम्मीदवारों के नामपार्टी का नाम
नीरू शांति भगतआजसू पार्टी
यशपाल भगतबहुजन समाज पार्टी
रामेश्वर उरांवकांग्रेस
अनिल कुमार भगतझारखंड पीपुल्स पार्टी
अवधेश उरांवभारत आदिवासी पार्टी
किशोर उरांवझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
पवन तिग्गालोकहित अधिकार पार्टी
बिहारी भगतपीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
राजपति देवीभारतीय जनजागरण गांधीवादी पार्टी
बीरेंद्र उरांवनिर्दलीय
ब्रिज मोहन उरांवनिर्दलीय
रमेश उरांवनिर्दलीय
राजेश लोहरानिर्दलीय
रामेेश्वर लोहरानिर्दलीय
संतोष भगतनिर्दलीय
सानिया उरांवनिर्दलीय
सोमा उरांवनिर्दलीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें