लोहरदगा के चार अपराधी होंगे तड़ीपार, जानें क्या है इसकी वजह

तड़ीपार की अवधि में ये सभी शातिर अपराधी जिले में दिखाई देंगे तो पुलिस कड़ी करवाई करेगी. आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ये कार्रवाई हुई है.

By Sameer Oraon | April 24, 2024 5:33 PM

गोपी कृष्ण, लोहरदगा : लोहरदगा जिला प्रशासन ने भंडरा प्रखंड के चार अपराधियों के खिलाफ तड़ीपार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इनके खिलाफ डीसी सह जिला दंडाधिकारी की ओर से नोटिस जारी किया गया. नोटिस का जवाब मिलने के बाद जिला दंडाधिकारी की ओर से तीन माह के लिए अपराधियों को तड़ीपार करने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है. एसएसपी हारीश बीन जमां ने इन अपराधियों को तड़ीपार करने की अनुशंसा डीसी से की थी.

कौन कौन अपराधी होंगे तड़ीपार

पुलिस ने बताया कि भंडरा थाना क्षेत्र के रिजवान अंसारी (पिता रमजान अंसारी ग्राम बलसोता), अरमान अंसारी (पिता ईशाक अंसारी ग्राम सोरंदा), मेहंदी अंसारी (पिता-अमीरुद्दीन अंसारी, ग्राम कसपुर) एवं अंबेरा गांव निवासी कुलदीप लोहरा (पिता शीतल लोहरा) को तड़ीपार करने का नोटिस भंडरा पुलिस द्वारा दिया जा चुका है.

तड़ीपार की अवधि में दिखाई पड़े तो होगी कड़ी कार्रवाई

तड़ीपार की अवधि में ये सभी शातिर अपराधी जिले में दिखाई देंगे तो पुलिस कड़ी करवाई करेगी. लोहरदगा जिले के भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रखंड के चार शातिर अपराधियों को जिला तड़ीपार किया गया है. बता दें कि पुलिस प्रशासन द्वारा लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर नकेल कसने दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: लोकसभा चुनाव को लेकर किया गया लोहरदगा में किया गया रन फॉर वोटिंग का आयोजन, जानें क्या है इसका मकसद

Next Article

Exit mobile version