लोहरदगा : लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. खबर है कि सेरेंगहातु गांव का निवासी नरेश साहू नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक वह पेशे से एक जमीन करोबारी है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Also Read: लोहरदगा : मंदिरों में चोरी करने के 2 आरोपी सहित 3 गिरफ्तार, सभी को पुलिस ने जेल भेजा
बाल कटवा रहा था युवक तभी अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
बताया जाता है कि मृतक घटना के दौरान गांव के ही एक सैलून में बाल कटवा रहा था. इस दौरान 3 लोग बाइक पर सवार होकर आए और उसके सिर पर गोली मारकर फरार हो गये. सिर पर गोली लगने की वजह से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नरेश जमीन से जुड़ा करता था कारोबार
आसपास के लोगों से जब जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला कि नरेश जमीन से जुड़ा कारोबार करता था. साथ ही साथ गांव में ही उसकी एक छोटी सी सीमेंट की दुकान थी. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि जमीन व्यवसाय में विवाद होने के कारण ही उसकी हत्या हुई है. वहीं, वरीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या किस वजह से हुई इसकी जांच की जा रही है. इसके अलावा अरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उस नाईं से भी पूछताछ की जहां पर नरेश बाल कटवा रहा था. इधर, घटना के बाद ग्रामीण दहशत में है. लोहरदगा में जिस प्रकार दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना हुई उससे लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.