प्रभात खबर में खबर छपने के बाद नगर परिषद ने सड़क व नाली का काम शुरू कराया, घटिया निर्माण पर संवेदक को नोटिस जारी
सडक कालीकरण के घटिया निर्माण पर उन्होंने संवेदक को नोटिस जारी किया और बेहतर निर्माण का आदेश जारी किया. नगर परिषद के कार्य पालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि शहर को साफ एवं स्वच्छ रखना सभी का कर्तव्य है. शहर में कोई भी निर्माण कार्य हो, उसमें अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ऐसे संवेदकों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी.
लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र में जल जमाव एवं घटिया सड़क निर्माण एवं घटिया नाली निर्माण की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद नगर परिषद के कार्य पालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने एक्शन लिया. धोबी मुहल्ला में घटिया नाली निर्माण को तोड़ कर फिर से बनाने का आदेश दिया और तत्काल काम शुरू करवाया. उन्होंने भठ्ठी रोड मे भी पानी निकासी के लिए जेसीबी मशीन से सड़क समतल करायी.
सडक कालीकरण के घटिया निर्माण पर उन्होंने संवेदक को नोटिस जारी किया और बेहतर निर्माण का आदेश जारी किया. नगर परिषद के कार्य पालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि शहर को साफ एवं स्वच्छ रखना सभी का कर्तव्य है. शहर में कोई भी निर्माण कार्य हो, उसमें अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ऐसे संवेदकों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी.
वर्तमान समय में बड़े पैमाने पर सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. यदि किसी भी काम में गडबड़ी हो, तो इसकी सूचना सीधे मुझे दें. उन्होंने कहा कि जल जमाव की समस्या के समाधान के लिए भी लगातार काम किया जा रहा है.