22.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा में कांग्रेस सदस्यता अभियान का शुभारंभ, डॉ रामेश्वर उरांव ने की सदस्यता अभियान की लॉन्चिंग

लोहरदगा में कांग्रेस सदस्यता अभियान का शुभारंभ

Audio Book

ऑडियो सुनें

jharkhand news, lohardaga news लोहरदगा : जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राजेंद्र भवन कांग्रेस कार्यालय में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया. बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, प्रदेश कांग्रेस सदस्यता अभियान प्रभारी आलोक कुमार दूबे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, नीरज भोक्ता उपस्थित थे. सदस्यता अभियान की लॉन्चिंग करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना काल के कारण सदस्यता अभियान का कार्यक्रम रुका हुआ था.

पर अब हम सदस्यता अभियान की आज लोहरदगा में शुरुआत कर रहे हैं, प्रखंड एवं जिला स्तर पर हम पर्यवेक्षक प्रतिनुयुक्त करेंगे, सोनिया गांधी की भी यही मंशा है कि कांग्रेस पार्टी की सदस्यता मजबूती से बनायी जाये, इसलिए हमने पंचायत अध्यक्षों को बुलाया है क्योंकि यही वह लोग हैं जो गांव के असली संगठन है और गांव तक आम जनों के बीच जाते हैं.

पार्टी को मजबूती देनी है, तो उस व्यक्ति को भी यह जानकारी होनी चाहिए कि वह पार्टी का सदस्य बन रहा है, अभी 2 वर्ष का समय है हम भी घूमेंगे और हिसाब लेंगे कि हमने कितना काम किया है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, हाजी शकील, जितेन्द्र त्रिवेदी, विभय शाहदेव, निशित जायसवाल, सदरुल अंसारी, डोमना उरांव, अनीस खान, सत्येंद्र शुक्ला, रविंद्र सिंह, ठाकुर प्रसाद, सगीर अंसारी, जगदीप भगत सहित अन्य उपस्थित थे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel