Jharkhand News, Lohardaga News लोहरदगा : कोरोना जैसी महामारी में भी झोलाछाप डॉक्टरों ने लूट मचा रखी है. किस्को प्रखंड में दर्जनों झोलाछाप डॉक्टर बेखौफ अपना क्लिनिक चला कर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कोरोना काल में गलत इलाज से लोगों की मुश्किल बढ़ रही है. मामूली बीमारी होने पर भी झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीणों से मोटी रकम वसूल रहे हैं. प्रशासन की नाक के नीचे झोलाछाप डॉक्टर बेखौफ होकर क्लिनिक चल रहे हैं, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. झोलाछाप डॉक्टरों की क्लिनिक के बाहर मरीजों की कतार लगी रहती है.
इलाज के दौरान मरीज की स्थिति बिगड़ने पर झोलाछाप डॉक्टर सदर अस्पताल या अन्य सरकारी अस्पताल में ले जाने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. झाेलाछाप डॉक्टरों के गलत इलाज से कई लोगों की जान चली जाती है, फिर भी प्रशासन उन पर अंकुश लगाने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रहा है. प्रखंड के किस्को, नवाडीह, नारी, पतगच्छा, हिसरी सहित कई जगहों पर झोलाछाप डॉक्टर बेखौफ होकर क्लिनिक चला रहे हैं.
इस संबंध में पूछने पर अंचलाधिकारी बूडाय शारू ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों की सूची बनायी जा रही है. जल्द ही जांच कर रिपोर्ट जिले को सौंपी जायेगी. गलत रूप से क्लिनिक संचालन करने वाले झोलाछाप डॉक्टर अब बख्शे नहीं जायेंगे. मरीजों के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon