डायन बिसाही मामले में हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार, अपराधियों ने कबूल किया जुर्म
एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. डायन बिसाही के शक में इन लोगों ने वृद्ध महिला की हत्या कर दी थी. ज्ञात हो कि 27 जून को अंबवा गांव निवासी हिरमी देवी (60) का शव पुलिस ने उसके घर से बरामद किया था.
भरनो : भरनो पुलिस ने हत्या के चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसमें अंबवा गांव निवासी भक्तू महली, शंकर महली एवं सिसई के लकया गांव निवासी बजरंग महली व अनिल महली है. जानकारी एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल एवं थानेदार आदित्य कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दी.
एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. डायन बिसाही के शक में इन लोगों ने वृद्ध महिला की हत्या कर दी थी. ज्ञात हो कि 27 जून को अंबवा गांव निवासी हिरमी देवी (60) का शव पुलिस ने उसके घर से बरामद किया था.
अपराधियों ने धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या की थी. पुलिस ने घटना स्थल से हत्या में प्रयुक्त किया गया धारदार हथियार (भाला) बरामद किया था. घटना के बाद पुलिस टीम का गठन कर 11 दिन में हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.