Lohardaga News: वाहन चेकिंग के दौरान दो लाख का गांजा बरामद, आरोपी युवक फरार
दंडाधिकारी तथा पुलिस अधिकारी ने वाहन जांच के दौरान लगभग दो लाख रुपए के गांजा बरामद किया है.
Lohardaga News, लोहरदगा/कुड़ू, अमित कुमार राज: कुड़ू थाना क्षेत्र के कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ पर जामुन टोला मोड के समीप बने चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी तथा पुलिस अधिकारी ने वाहन जांच के दौरान लगभग दो लाख रुपए के गांजा बरामद की. गांजा जब्त होने की सुचना नारकोटिक्स विभाग तथा वरीय अधिकारियों को दी गई है. समाचार लिखें जाने तक यात्री वाहन चेक पोस्ट में खड़ी है तथा वाहन में सवार यात्री परेशान हैं. गांजा लेकर जा रहा युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा है.
बताया जाता है कि चतरा से मोना नामक यात्री वाहन( जे एच 01 एफ टी 8255) रांची जा रहीं थीं. जामुन टोला मोड़ पर बने चेक पोस्ट में तैनात दंडाधिकारी राजेश एक्का तथा पुलिस अधिकारी दिलिप कुमार सिंह ने यात्री वाहन को रोकते हुए जांच शुरू किया। जांच के दौरान वाहन के डिक्की में एक बोरा नजर आया. जब बोरा खोला गया तो पता चला कि बोरा में लगभग बीस किलोग्राम गांजा भरा हुआ है. पुलिस के डिक्की में जांच करने के दौरान एक युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. बरामद गांजा के संबंध में बताया गया कि लातेहार जिले के बारियातू नचना गांव के समीप से एक युवक बोरा लेकर वाहन में रांची जाने के लिए सवार हुआ था. बोरा में कपड़ा होने की बात बोल कर लोड किया गया था. नारकोटिक्स विभाग तथा कुड़ू पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Rwead : Jharkhand News: लोहरदगा में गजराज का आतंक, 1 युवक को कुचल कर मार डाला