हरियाणा में बनी शराब कुड़ू से बरामद, मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, यहां पढ़ें पूरी खबर
Lohardaga news, Jharkhand news : कुड़ू पुलिस को मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करने में सफलता हासिल मिली है. शराब बनाने के इस मिनी फैक्ट्री से हरियाणा में बनी किंग्स गोल्ड ब्रांड की शराब, विभिन्न ब्रांड के शराब की खाली बोतल, रेपर समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. इस मामले में एक महिला को हिरासत में लिया गया है.
Lohardaga news, Jharkhand news : लोहरदगा (गोपी कुंवर) : कुड़ू पुलिस को मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करने में सफलता हासिल मिली है. शराब बनाने के इस मिनी फैक्ट्री से हरियाणा में बनी किंग्स गोल्ड ब्रांड की शराब, विभिन्न ब्रांड के शराब की खाली बोतल, रेपर समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. इस मामले में एक महिला को हिरासत में लिया गया है, जबकि सरगना समेत मिनी शराब फैक्ट्री संचालित करने वाले रैकेट का सरगना फरार है.
मंगलवार (23 जून, 2020) देर रात जिले के पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा को सूचना मिली कि कुड़ू थाना क्षेत्र से 1 किलोमीटर दूर बरहनिया गांव के एक घर में मिनी शराब की फैक्ट्री चल रही है. इसमें हरियाणा से किंग्स गोल्ड ब्रांड की शराब आयी है. कुड़ू में विभिन्न ब्रांड का शराब बनाकर बिहार तथा कुड़ू के होटलों में आपूर्ति करने की तैयारी चल रही है.
सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक (SP) के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया. बुधवार (24 जून, 2020) की अहले सुबह बरहनिया के एक बंद पड़े घर पर पुलिस ने छापामारी शुरू की. इस छापेमारी में पुलिस ने 5 बोरों में बंद करीब 3000 पीस विभिन्न ब्रांड के शराब की खाली बोतलें, 150 पीस रेपर, झारखंड सरकार के उत्पाद विभाग का रेपर, हरियाणा में निर्मित किंग्स गोल्ड शराब का 1100 बोतल समेत शराब पैक करने का सामान बरामद किया गया.
मौके से मकान मालिक की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. इस दौरान पता चला कि पिछले कई सालों से मकान को किराया में लेकर अवैध रूप से शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री चलायी जा रही है. कुड़ू में बने अवैध शराब को बिहार से लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न होटलों और दुकानों में आपूर्ति की जाती है.
इस छापेमारी की सूचना उत्पाद अधीक्षक विमल लकड़ा को भी दी गयी. सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक पहुंची तथा शराब का मिलान करते हुए पुलिस को कई जानकारी भी दिये. अवैध शराब बनाने के गोरखधंधे का सरगना तथा सभी आरोपी फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस छापेमारी अभियान में एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमोहन हांसदा, थाना प्रभारी अनिल उरांव, सअनि संजय कुमार, मुरारी कुमार, करण सिंह, रवीना देवी , शीतला कुमारी सिंह, राधा रागिनी समेत कई पुलिस जवान शामिल थे .
Posted By : Samir ranjan.