40 दिन से नहीं हो रहा मनरेगा मजदूरी का भुगतान, पैसे के लिए लगा रहे हैं प्रखंड कार्यालय व बैंक का चक्कर

भुगतान नहीं होने से मजदूर मनरेगा में काम करना नहीं चाह रहे हैं. जानकारी के अनुसार एक अप्रैल से पहले मजदूरी का भुगतान हुआ था. एक अप्रैल से सरकार द्वारा मजदूरी भुगतान को बढ़ा कर 225 रुपया किया गया. पूरा अप्रैल माह बीत गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2021 1:26 PM

लोहरदगा : प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. सरकार द्वारा मनरेगा योजना के तहत लोगों को रोजगार तो उपलब्ध करा दिया गया, परंतु 40 दिन से मजदूरी का भुगतान नहीं हाे रहा है. ऐसे में मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी, कूप निर्माण सहित अन्य योजनाओं में काम कर रहे मजदूरों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हाे गया है.

भुगतान नहीं होने से मजदूर मनरेगा में काम करना नहीं चाह रहे हैं. जानकारी के अनुसार एक अप्रैल से पहले मजदूरी का भुगतान हुआ था. एक अप्रैल से सरकार द्वारा मजदूरी भुगतान को बढ़ा कर 225 रुपया किया गया. पूरा अप्रैल माह बीत गया.

मई माह का पहला सप्ताह भी खत्म हो गया, परंतु अब तक मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है. भुगतान के लिए मजदूर प्रखंड कार्यालय व बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. मजदूर मंगल उरांव, कुलदीप उरांव व रवि उरांव ने बताया कि पिछले 40 दिन से भुगतान नहीं होने के कारण काफी समस्या हो रही है. जल्द भुगतान नहीं हुआ तो, परिवार चलाना मुश्किल हो जायेगा. वहीं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तौसीफ इस्लाम का कहना है कि प्रखंड स्तर से सभी प्रक्रिया पूर्ण कर भेज दी गयी है, परंतु राज्य स्तर से पैसे नहीं मिलने के कारण मजदूरों को पैसा नहीं मिल पा रहा है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version