किस्को में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक हो रहे हैं लोग, 616 लोगों को लगाया गया टीका
जागरूकता का नतीजा है कि लॉकडाउन के बावजूद रविवार को किस्को व पेशरार प्रखंड में कुल 616 लोगों को वैक्सीन दी गयी. रविवार को पेशरार प्रखंड के मक्का में सबसे अधिक 101 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी. इसके अलावा परहेपाठ पंचायत भवन, देवदरिया, तिसिया व कई जगहों पर वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया.
प्रखंड में कोविड वैक्सीनेशन के लिए अलग-अलग माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि क्षेत्र के लोग जागरूक हो रहे हैं व वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 500 लोग वैक्सीन ले रहे हैं. प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. गांव गांव तक लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
जागरूकता का नतीजा है कि लॉकडाउन के बावजूद रविवार को किस्को व पेशरार प्रखंड में कुल 616 लोगों को वैक्सीन दी गयी. रविवार को पेशरार प्रखंड के मक्का में सबसे अधिक 101 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी. इसके अलावा परहेपाठ पंचायत भवन, देवदरिया, तिसिया व कई जगहों पर वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया.
रविवार को किस्को में वैक्सीनेशन कराने के लिए बीडीओ अनिल कुमार मिंज, सीओ बुडाय सारू, चिकित्सा प्रभारी दिलीप कुमार बेहरा, थाना प्रभारी अभिनव कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर ग्रामीण सुमित साहू व पूनम देवी द्वारा परहेपाठ पंचायत भवन में वैक्सीन का फर्स्ट डोज लेते हुए लोगों को जागरूक किया गया.
186 लोगों को दिया गया टीका :
कैरो प्रखंड क्षेत्र में रविवार को दो केंद्रों पर लोगों को वैक्सीन दी गयी. बीडीओ पवन कुमार महतो ने बताया कि लगातार प्रखंड क्षेत्र में जिला प्रशासन के निर्देश पर कोविड चैन ब्रेक अभियान के तहत लोगों को वैकसीन दी जी रही है. इस क्रम में प्रखंड क्षेत्र की कैरो पंचायत अंतर्गत कैरो विराजपुर आंगनबाड़ी केंद्र व गजनी पंचायत के मवि चाल्हो केंद्र पर 18 प्लस व 45 प्लस उम्र वाले लोगों को कोविड का टीका दिया गया.
इसमें बिराजपुर में 18 प्लस व 45 प्लस उम्र वाले 90 तथा चाल्हो में 96 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज दिया गया. मौके पर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के दो केंद्रों पर कुल 186 लोगों को वैक्सीन दी गयी. उन्होंने बताया कि 28 जून को भी प्रखंड क्षेत्र के दो केंद्रो पर लोगों को वैक्सीन दी जायेगी. मौके पर डॉ राकेश कुमार, एएनएम राजमणि कुमारी, निभा तिर्की, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व सहिया उपस्थित थी.