Loading election data...

Lohardaga : भंडरा के भौरो गांव की तीन सोलर जलापूर्ति योजना तीन माह से है खराब, पीने के पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं ग्रामीण

सोलर जलापूर्ति को एक साल पहले स्थापित किया गया था. परंतु तीन लाख 84 हजार की यह योजना एक साल भी नहीं चली और खराब हो गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि जल मीनार लगानेवाले आपूर्तिकर्ता द्वारा प्राक्कलन के अनुरूप या मापदंड के अनुकूल क्वालिटी के सामान का उपयोग नहीं किया गया. जिसके कारण 1 साल से पहले ही जलापूर्ति योजना खराब हो गयी, जिसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2021 1:43 PM

भंडरा : भंडरा प्रखंड के भौरो गांव में तीन जगह में स्थापित सोलर जलापूर्ति योजना तीन महीने से खराब है. जिसके कारण भौरो गांव के लोग काफी परेशान हैं. उन्हें पानी के लिए काफी दिक्कत हो रही है. लोगों को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है. परंतु ग्रामीणों की समस्या पर किसी का ध्यान नहीं है. सोलर जलापूर्ति योजना को 14वें वित्त आयोग की राशि 3 लाख 84 हजार की लागत से पंचायत द्वारा लगायी गयी है.

सोलर जलापूर्ति को एक साल पहले स्थापित किया गया था. परंतु तीन लाख 84 हजार की यह योजना एक साल भी नहीं चली और खराब हो गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि जल मीनार लगानेवाले आपूर्तिकर्ता द्वारा प्राक्कलन के अनुरूप या मापदंड के अनुकूल क्वालिटी के सामान का उपयोग नहीं किया गया. जिसके कारण 1 साल से पहले ही जलापूर्ति योजना खराब हो गयी, जिसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है.

भौरो गांव के तुरी टोली, भौरो डेयरी के समीप एवं नीचे टोला का जल मीनार खराब है. स्थानीय अजय कुमार, विजय तुरी, एतवा उरांव, जितेंद्र महतो सहित अन्य लोग बताते हैं कि गुणवत्ता का पालन नहीं किया जाता है. जिसके कारण योजना खराब हो जाती है. जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है. बरसात के दिनों में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. जिसके कारण ग्रामीणों को यह डर सता रहा है कि शुद्ध पेयजल नहीं मिलने से लोग बीमार न पड़ने लगे. ग्रामीणों की मांग है कि तीन जलापूर्ति योजनाओं को बनवाकर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करायी जाये.

Next Article

Exit mobile version