लोहरदगा एसपी ने किया क्राइम मिटिंग, दिये कई निर्देश

सोशल मीडिया एवं मादक पदार्थों की बिक्री करनेवाले लोगों को भी चिन्हित करने का निदेश दिया गया. पुलिस निरीक्षकों व थानेदारों से कहा कि हर हाल में क्राइम कंट्रोल करें.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2024 6:28 AM

लोहरदगा : लोहरदगा पुलिस कप्तान हारिश बिन जमा ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ शुक्रवार को सदर थाना में क्राइम मीटिंग किया. क्राइम मीटिंग में थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा कर कई अहम निर्देश दिया गया. साथ ही 22 जनवरी को हो रहे राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर भी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था को बनाये रखें. लोहरदगा जिले में विधि-व्यवस्था संधारण, गश्ती व वारंटियों के मामलों को शीघ्र निष्पादित करने को कहा. थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के अपराध पंजी में शामिल अपराधियों का डेटा तैयार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा.

सोशल मीडिया एवं मादक पदार्थों की बिक्री करनेवाले लोगों को भी चिन्हित करने का निदेश दिया गया. पुलिस निरीक्षकों व थानेदारों से कहा कि हर हाल में क्राइम कंट्रोल करें. जनता को सुरक्षा देना पुलिस की प्राथमिकता है. मौके पर जिले के तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद थे.

Also Read: लोहरदगा के भंडरा पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

Next Article

Exit mobile version