14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: लोहरदगा सीट के लिए 24 अप्रैल तक नामांकन कर सकेंगे प्रत्याशी, 30 अप्रैल से मतदाता पर्ची का वितरण

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गुरुवार से नामांकन शुरू हो गया. प्रत्याशी 24 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. लोहरदगा में 30 अप्रैल से मतदाता पर्ची का वितरण किया जाएगा.

Lok Sabha Election 2024: लोहरदगा-लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लोहरदगा में होनेवाली निर्वाचन प्रक्रिया की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गयी. इसके साथ ही नामांकन शुरू हो गया. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण एवं पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमा द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल 2024 तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 26 अप्रैल 2024 को की जाएगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2024 तक होगी. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में मतदान 13 मई 2024 को होंगे. मतगणना 4 जून 2024 को होगी.

चुनाव को लेकर 19 कोषांगों का गठन
लोहरदगा जिले में निर्वाचन संबंधित प्रक्रिया के बेहतर आयोजन के लिए कुल 19 कोषांगों का गठन किया गया है, जो क्रियाशील हैं. मतदान के लिए पहला रैंडमाइजेशन 15 अप्रैल को किया गया. इसके अनुसार कुल 375 बैलेट यूनिट, 375 कंट्रोल यूनिट और 417 वीवीपैट रिजर्व शामिल हैं. कमीशनिंग 1 मई से 10 मई 2024 तक की जाएगी.

ALSO READ: झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन की प्रक्रिया शुरू

30 अप्रैल से मतदाता पर्ची का वितरण
पत्रकारों को जानकारी दी गयी कि मतदान को लेकर 30 अप्रैल 2024 से 6 मई 2024 तक बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची का वितरण किया जाएगा. जिन्होंने घर से मतदान के लिए फॉर्म भरा है, उनकी होम वोटिंग फर्स्ट राउंड में 2 से 7 मई 2024 तक जाएगी. सेकेंड राउंड की वोटिंग 9 से 10 मई 2024 तक होगी. पोस्टल बैलेट की वोटिंग 7 से 9 मई 2024 तक होगी.

ऑब्जर्वर के रूप में ये किए गए हैं प्रतिनियुक्त
लोहरदगा के उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन के लिए जेनरल ऑब्जर्वर के रूप में आईएएस अधिकारी केडी कुंजन, पुलिस ऑब्जर्वर के रूप में आईपीएस मनोज कुमार और व्यय प्रेक्षक के रूप में आईडीएएस रिजॉय कृष्णन की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कुल 68 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 5 एफएसटी और एसएसटी दल गठित है और क्रियाशील है.

लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव के सफल आयोजन को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध हैं. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की मांग की गयी है. बेहतर कम्युनिकेशन प्लान बनाया गया है. प्रत्येक बूथ कवर किया गया है. कुछ बूथों पर हेलिकॉप्टर से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. सुदूरवर्ती बूथों पर भी मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, उपनिर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, वरीय पदाधिकारी मीडिया कोषांग-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक समेत अन्य उपस्थित थे.

ALSO READ: Lok Sabha Election 2024 : इन प्रत्याशियों ने एक लाख से अधिक अंतर से जीता है चुनाव, एक ने तो 4 लाख से अधिक वोटों से दर्ज की जीत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें