लोकसभा चुनाव 2024 : सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा करने लोहरदगा पहुंचे आईजी
दक्षिणी छोटानागपुर के आईजी अखिलेश कुमार झा ने लोहरदगा में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों और सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की. पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए.
दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा बुधवार (20 मार्च) को लोहरदगा पहुंचे. यहां उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों और चुनाव के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था की आईजी ने की समीक्षा
लोहरदगा पहुंचने पर पुलिस महानिरीक्षक को एसपी कार्यालय के सामने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके पश्चात आईजी अखिलेश कुमार झा ने जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कार्यालय लोहरदगा में समीक्षा की.
लोकसभा चुनाव 2024 के बूथों की संख्या आदि की भी ली जानकारी
यहां उन्होंने क्षेत्र के बूथों की संख्या के साथ-साथ सुरक्षा की तैयारी की भी समीक्षा की. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले के पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
Read Also : Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड में कितने चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, यहां देखें डिटेल्स
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जरूरी इंतजाम पर आईजी ने दिया जोर
आईजी ने लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जरूरी इंतजाम के साथ-साथ सेफ्टी पर भी ध्यान रखने के लिए कहा. उन्होंने जिले की भौगोलिक स्थिति एवं उग्रवादी गतिविधियों के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया.
लोहरदगा जिले के कई थाने हैं अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र
ज्ञात हो कि जिले के कई थाना क्षेत्र अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आते हैं. उन क्षेत्रों में चुनाव कराना पुलिस के लिए चुनौती रही है. बैठक में एसपी, प्रशिक्षु आईएएस, एसडीपीओ, सभी इंस्पेक्टर, सभी थाना प्रभारी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
13 मई को लोहरदगा में लोकसभा चुनाव के लिए होगी वोटिंग
ज्ञात हो कि झारखंड में अंतिम चार चरणों में लोकसभा के चुनाव कराए जाएंगे. चौथे चरण से शुरू होकर सातवें चरण तक लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 13 मई 2024 को झारखंड में पहले चरण की वोटिंग होगी. इसी दिन लोहरदगा में वोटिंग होगी. इसके अलावा सिंहभूम, खूंटी और पलामू संसदीय क्षेत्र में भी लोग मतदान करेंगे.
Also Read : झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें : किस सीट पर कब होगा चुनाव, यहां देखें एक-एक सीट की तारीख