..महावीर मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया
जय श्रीराम समिति के नगर अध्यक्ष दीपक साहू के नेतृत्व में ब्लॉक मोड़ ओवर ब्रिज स्थित महावीर मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया.
फोट़ो. मौके पर मौजूद लोगलोहरदगा.जय श्रीराम समिति के नगर अध्यक्ष दीपक साहू के नेतृत्व में ब्लॉक मोड़ ओवर ब्रिज स्थित महावीर मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर नगर अध्यक्ष दीपक साहू ने कहा मंगलवार को हर मोहल्ले में एक-एक कर महाआरती का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में धर्म,संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करना है . मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा जिस तरह लोगों की महाआरती के प्रति उत्सुकता दिख रही है निश्चित ही आने वाले दिनों में मंगलवार को सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ रहेगी .इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
महात्मा बुद्ध की जयंती मनायी गयी
लोहरदगा. सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर लोहरदगा में महात्मा बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर महात्मा बुद्ध की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे ने कहा कि महात्मा बुद्ध सत्य एवं अहिंसा के पुजारी थे उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है .प्राणी मात्र के प्रति दया भाव मानव जीवन का सर्वश्रेष्ठ धर्म है. सम्राट अशोक के बौद्ध धर्म अपनाने के बाद उसके पुत्र महेंद्र एवं पुत्री संघमित्रा के द्वारा संपूर्ण विश्व में सत्य एवं अहिंसा का प्रचार किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य गणेश प्रसाद साहू ने बालक सिद्धार्थ की दयालुता का बखान करते हुए घायल हंस की रक्षा की कहानी रोचकता पूर्वक प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में महेंद्र कुमार मिश्रा, अशोक सिंह,सुनीता सहित सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है