मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना गरीबों के लिए वरदान : ममता देवी

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ममता देवी ने सोमवार को रामगढ़ और चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 9:05 PM

रजरप्पा. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ममता देवी ने सोमवार को रामगढ़ और चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बारलोंग, कुंदरूकला, छत्तर मांडू, माथा बगीचा, चितरपुर, मायल सहित कई गांवों में लोगों से मिलकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड बनने के 24 सालों में हेमंत सोरेन की सरकार ने मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना लाकर इतिहास रचाया. इस योजना का लाभ सभी वर्ग के युवतियों और महिलाओं को मिल रहा है. यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिना किसी प्रलोभन और बहकावे के इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन दें. राज्य में पुनः सरकार बनती है, तो दिसंबर से मंईयां सम्मान योजना की राशि 2500 रुपया दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचकर मुझे जेल भिजवाने वालों को भी रामगढ़ की जनता 20 नवंबर को जवाब देगी. इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र के कई खेत खलिहान में पहुंच कर किसानों से इंडिया गठबंधन को वोट देने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version