लोहरदगा : सेन्हा के पंचायतों स्थित 22 एकड़ में आम बागवानी का कार्य शुरू

लगाये गये आम बागवानी को सुरक्षा कवच के तहत घेरा बंदी कार्य शुरू किया गया है. जिसके माध्यम से दर्जनों मजदूर को रोजगार उपलब्ध कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2023 1:52 PM

सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी कार्य शुरू किया गया. प्रखंड क्षेत्र के डांडू पंचायत में 22 एकड़ में आम बागवानी लगाया गया है. जिसके तहत रहेना खातून, फुलमनी उराँव, एतवरी देवी, प्रभा देवी सहित अन्य महिला किसान को आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगर से जोड़ते हुए मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया गया.

मोबिन अंसारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मजदूरों के पलायन पर रोक लगाने तथा किसान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना मनरेगा के तत्वावधान में चलाया जा रहा है. लगाये गये आम बागवानी को सुरक्षा कवच के तहत घेरा बंदी कार्य शुरू किया गया है. जिसके माध्यम से दर्जनों मजदूर को रोजगार उपलब्ध कराया गया.

बताया जाता है कि पंचायत क्षेत्र में रोजगार ससमय नही मिलने के कारण मजदूर पलायन करने को मजबूर हो जाते थे. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना किसानों के लिए काफी लाभदायक है. और दोहरा खेती कर किसान अच्छी मुनाफ कर सकते है. जिससे आर्थिक संकट दूर होने के साथ बच्चों का उज्ज्वल भविष्य के बारे में किसान सोच सकते है.

Next Article

Exit mobile version