कुड़ू
. पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के चंदलासो डैम से एक पुरुष का क्षत-विक्षत हालत में शव बरामद किया है. शव की पहचान करना काफी मुश्किल हो गया है कारण शव पुरी तरह पानी में पड़ें – पड़े सड़ गया है केवल मानव शरीर का ढांचा नजर आ रहा है. पुलिस ने शरीर के ढांचा को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया है. थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो को सूचना मिली कि चंदलासो डैम में पुरी तरह क्षतिग्रस्त एक शव पानी में तैर रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला तो मानव शरीर में केवल ढांचा बचा हुआ था. किसी तरह समेटते हुए पुलिस ने फेरोंसिंक जांच के लिए रांची रिम्स भेज दिया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि शव चंदलासो डैम में कैसे पहुंचा . शव की पहचान के लिए आसपास के थाना क्षेत्र में लापता हुए ग्रामीणों की जानकारी ली जा रहीं हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है