चेंबर के कई पदाधिकारियों ने खोली दुकानें

शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. लोहरदगा चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित विभिन्न संगठनों द्वारा तीन दिनों तक शहर की दुकानों को बंद करने का आह्वान किया गया था लेकिन यह पूरी तरह सफल नहीं हो सका. चेंबर के ही कुछ पदाधिकारियों ने अपनी दुकानें खुली रखी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2020 1:06 AM
an image

लोहरदगा : शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. लोहरदगा चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित विभिन्न संगठनों द्वारा तीन दिनों तक शहर की दुकानों को बंद करने का आह्वान किया गया था लेकिन यह पूरी तरह सफल नहीं हो सका. चेंबर के ही कुछ पदाधिकारियों ने अपनी दुकानें खुली रखी.

शहरी क्षेत्र के कचहरी रोड समेत अन्य इलाकों में चेंबर के कई पदाधिकारी दुकान खोलकर बैठे नजर आये. इसे लेकर जबरदस्त आक्रोश अन्य व्यापारियों में देखने को मिला. लोगों का कहना था कि चेंबर के कुछ लोग स्वयंभू पदाधिकारी बनकर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोग कई संगठनों से जुड़कर अपना उल्लू सीधा कर रहे है़ं चार लोगों को मिला कर संगठन बना कर अपनी स्वार्थ सिद्धि करते हैं.

इन्हें लोहरदगा की जनता और लोहरदगा के व्यवसाय हित से कुछ लेना-देना नहीं है. ये लोग अखबारों में विज्ञप्ति जारी कर और सोशल मीडिया में लोकलुभावन बातें लिखकर अन्य व्यापारियों को बेवकूफ बना रहे हैं. व्यवसायियों ने कहा कि चेंबर के कुछ पदाधिकारी लगातार अपनी दुकान खोल रहे हैं और दूसरे लोगों को दुकान बंद करने की नसीहत दे रहे हैं.

व्यापारियों ने कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. ये लोग किसी का हित नहीं चाहते हैं और स्वार्थ में पूरी तरह डूबे हुए हैं ऐसे लोगों के कारण ही आज लोहरदगा का व्यवसाय बुरी तरह चरमरा गया है. चेंबर के कुछ पदाधिकारियों की इस करतूत से लोहरदगा के व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है.

Exit mobile version