अभ्यर्थियों का मेडिकल चेकअप 16 को
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों द्वारा अपनी शारीरिक अस्वस्थता/बीमारी/विकलांगता के कारणों से निर्वाचन कार्य से विमुक्ति हेतु अभ्यावेदन समर्पित किया जा रहा है.
लोहरदगा. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों द्वारा अपनी शारीरिक अस्वस्थता/बीमारी/विकलांगता के कारणों से निर्वाचन कार्य से विमुक्ति हेतु अभ्यावेदन समर्पित किया जा रहा है. इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से वैसे सभी प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों जिन्होंने अपनी शारीरिक अस्वस्थता/बीमारी/विकलांगता के कारणों से निर्वाचन कार्य से विमुक्ति हेतु अभ्यावेदन कार्मिक कोषांग में समर्पित किये हैं उनका 16 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे से इस निमित्त गठित मेडिकल बोर्ड के द्वारा चिकित्सीय परीक्षण झारनेट सभागार, लोहरदगा में किया जायेगा.संबंधित मतदान कर्मियों को निदेशित किया जाता है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर मेडिकल बोर्ड के समक्ष अपने चिकित्सा संबंधी समस्त प्रमाण पत्रों के साथ चिकित्सीय परीक्षण हेतु उपस्थित होकर चिकित्सीय परीक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे. ताकि उनके द्वारा समर्पित अभ्यावेदन पर प्राप्त मेडिकल बोर्ड के अनुशंसा एवं प्रतिवेदन के आलोक पर उन्हें निर्वाचन कार्य से मुक्त करने संबंधी निर्णय लिया जा सके. उक्त तिथि के बाद उनके किसी आवेदन/दावे पर विचार नहीं किया जायेगा.