संस्थागत प्रसव का लक्ष्य को पूरा करें : डॉ. राजमोहन

सिविल सर्जन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 9:56 PM

सेन्हा. सिविल सर्जन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया. अस्पताल निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन द्वारा गर्भवती महिलाओं का पहला एएनसी, त्रिमही एएनसी नियमित जांच और संस्थागत प्रसव के लिए सभी स्वास्थ्य उप केंद्र की सेविकाओं को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा की क्षेत्र भ्रमण कर टीबी,मलेरिया,एनसीडी,कुष्ठ और आइडीएसपी जैसे बीमारी के बारे में भी निर्देश देते हुए कहा कि सभी एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी अपने अपने क्षेत्र में इन बीमारियों से ग्रसित लोगों को चिह्नित कर स्वस्थ्य उप केंद्र में लाकर बीमारी का जांच करायें, ताकि समय से दवा मिलने पर इलाज होने से बीमार व्यक्ति जल्द स्वस्थ्य हो सकता है और सुरक्षित बचाया जा सकता है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीत आनंद, जिला कार्यक्रम मैनेजमेंट यूनिट के नाजिश फहीम अख्तर,मो.जाहिद, प्रखंड क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य कर्मी व एएनएम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version