अमित राज, कुड़ू :
प्रखंड सह अंचल कार्यालय, कुड़ू में कार्यरत बीस मनरेगाकर्मियों को तीन माह से मानदेय नहीं मिला है. इसके कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दुकानदार उधार में राशन देने को तैयार नहीं हैं. कर्मियों ने मानदेय भुगतान को लेकर प्रखंड कार्यालय, जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से गुहार लगायी, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है. बताया जाता है कि कुड़ू प्रखंड कार्यालय में मनरेगा के तहत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अरबिंद रोशन, चरिया लकड़ा, सहायक अभियंता विशाल मिंज, कनीय अभियंता मो आसिफ व अजय कच्छप, रोजगार सेवक बिनोद राम, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, सुदर्शन भगत, मो शमसुल, असदुल्ला अंसारी, रूपांजलि कुमारी, रजनी लकड़ा, रजनी मिंज, नूतन टोप्पो, ममता कुमारी, सुकरा धान, श्रीवास्तव भगत, लेखा सहायक सुमति कुमारी तथा कंप्यूटर अॉपरेटर मुकेश यादव कार्यरत हैं.
मनरेगा से संचालित विकास योजनाओं को सफल बनाने की पूरी जिम्मेदारी इन्हीं मनरेगाकर्मियों पर है. मनरेगाकर्मियों को जुलाई से सितंबर तक का मानदेय नहीं मिला है. मानदेय भुगतान को लेकर मनरेगाकर्मियों ने बिल जमा कराया था, लेकिन मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया. बताया जाता है कि मनरेगाकर्मियों को मानदेय भुगतान के लिए एलॉटमेंट नहीं है. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मानदेय भुगतान के लिए एलॉटमेंट जारी भी नहीं किया गया है. त्योहार के मौसम में मनरेगाकर्मियों का मानदेय भुगतान नहीं होने से कर्मी परेशान हैं. एक मनरेगा कर्मी ने बताया कि दुकानदार उधार में राशन देने को तैयार नहीं हैं. दो माह के राशन का पैसा दुकानदार का बकाया है. दुकानदार ने राशन देने से मना कर दिया है. घर की माली स्थिति खराब हो गयी है.
Also Read: लोहरदगा : महिला मंडल से ऋण लेकर स्वावलंबी बनी पार्वती, चला रही है अपनी दुकान
मानदेय भुगतान से संबंधित बिल पास करा दिया गया है :
बीडीओ मनोरंजन कुमार ने बताया कि मनरेगाकर्मियों के मानदेय भुगतान से संबंधित बिल पास करा दिया गया है. एलॉटमेंट आते ही भुगतान कर दिया जायेगा. जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है.