Loading election data...

मनरेगा मजदूरों को चार महीने से नहीं हुआ है भुगतान, केवल इतने लाभुकों को ही मिल पाया 100 दिनों का रोजगार

मजदूरों के लिए बनाये गये महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम से मजदूरों का मोहभंग हो रहा है. आधे से अधिक मजदूरों को पिछले चार माह से मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया है

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2022 1:44 PM

मजदूरों के लिए बनाये गये महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम से मजदूरों का मोहभंग हो रहा है. आधे से अधिक मजदूरों को पिछले चार माह से मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया है. प्रखंड में मनरेगा का हाल बेहाल है. प्रखंड के 14 पंचायतों में मनरेगा के तहत कुल निबंधित जॉब कार्ड धारकों की संख्या 21948 है. इसमें साल 2021-2022 चालू वित्तीय वर्ष में महज 399 जॉब कार्ड धारकों को एक साल में 100 दिन रोजगार मिल पाया.

मजदूरों की दशा तथा दिशा बदलने के लिए बनाये गये मनरेगा का हाल आंकड़े बयां करते हैं. बताया जाता है कि प्रखंड के 14 पंचायतों में कुल जॉब कार्ड धारकों कि संख्या 21948 है तथा कुल निबंधित मजदूरों की संख्या 52624 है. चालू वित्तीय वर्ष 2021 –2022 में महज 399 जॉब कार्ड धारकों को साल में 100 दिन का रोजगार मिल पाया.

Next Article

Exit mobile version