24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा मजदूरों को 60 दिन काम करने के बाद भी नहीं हुआ भुगतान, परिवार चलाने में हो रही है परेशानी

कैरो प्रखंड में विगत 60 दिनों से मनरेगा मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है. मजदूरी भुगतान नहीं मिलने के कारण मजदूरों को अपना परिवार चलाने में काफी परेशानी हो रही है.

लोहरदगा : जिले के कैरो प्रखंड में विगत 60 दिनों से मनरेगा मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है. मजदूरी भुगतान नहीं मिलने के कारण मजदूरों को अपना परिवार चलाने में काफी परेशानी हो रही है. मजदूरों के लिए जीविकोपार्जन का सबसे महत्वकांक्षी योजना मनरेगा एक्ट में लगभग 60 दिनों से मजदूरी भुगतान नहीं हो पाना मजदूरों के लिए दुर्भाग्य की बात है.

मजदूरी भुगतान नहीं होने से मजदूरों के समक्ष काफी संकट उत्पन्न हो रहा है. मनरेगा में काम कर मजदूर अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे हैं. वर्तमान में कैरो प्रखंड अंतर्गत कुल 137 योजनाएं संचालित हैं, जिसमें प्रतिदिन औसतन 800-900 मजदूर काम करते हैं. जिन्हें विगत 60 दिनों से मजदूरी भुगतान नहीं मिल पाया है.

प्रखंड के छह पंचायतों में कुल 137 योजनाएं संचालित हैं, जिसमें अधिकतर योजनाएं जल संरक्षण से है. मजदूरों को अगर शीघ्र भुगतान नहीं होता है, तो उनके समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो जायेगी. मामले पर प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मृणाल प्रकाश ने कहा कि प्रखंड कार्यालय से सभी मजदूरों का मजदूरी भुगतान के लिए एफटीओ कर दिया गया है. परंतु विभागीय तकनीकी कारणों से अभी तक मजदूरों के खाते में राशि क्रेडिट नहीं हुआ है. जैसे ही मनरेगा विभाग में तकनीकी सुधार होती है, सभी के खाते में पैसा क्रेडिट हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें