अधेड़ की पीट- पीट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार पुलिस जांच में जुटी

कैरो प्रखंड में अंधविश्वास की वजह से एक अधेड़ की लात-घूसों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 7:38 PM

कैरो.कैरो प्रखंड में अंधविश्वास की वजह से एक अधेड़ की लात-घूसों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी और उसने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई जारी है. यह घटना कैरो थाना क्षेत्र के नरौली गांव की है, जहांं अंधविश्वास में की उसी गांव के ही एक व्यक्ति ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान लोहरदगा जिला के कैरो थाना क्षेत्र के नरौली गांव निवासी संतोष उरांव के रूप में हुई है. हत्या गांव के ही के एतवा मिंज के पुत्र रवि शंकर मिंज ने अंजाम दिया. पुलिस ने रवि शंकर मिंज को गिरफ्तार कर लिया है. रविशंकर ने मृतक की पत्नी सुमित्रा को भी जान से मारने की कोशिश की लेकिन सुमित्रा ने भाग कर अपनी जान बचायी. सुमित्रा ने पुलिस को बताया कि रविशंकर मिंज उसके घर में पहुंचा, उसने कहा कि तुम दोनों ही झाड़-फूंक करते हो,यदि तुम दोनों की वजह से मेरी पत्नी को कुछ हुआ तो ठीक नहीं होगा. इसके बाद उसने उसके पति संतोष उरांव को लात -घूसों से पीटना शुरू कर दिया.इसके बाद रवि शंकर संतोष उरांव की पत्नी सुमित्रा उरांव की तरफ दौड़ा. यह देखकर सुमित्रा वहां से भाग खड़ी हुई. घटना को लेकर कैरो थाना प्रभारी नीरज कुमार झा का कहना है कि प्रारंभिक जांच में अंधविश्वास का मामला सामने आया है, जिसके चलते हत्या की गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.रवि शंकर मिंज वर्ष 2014 में हत्या के मामले में भी जेल जा चुका है. रविशंकर ने वर्ष 2014 में संतोष के चाचा होशे उरांव की भी हत्या कर दी थी. हाल में ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था. इसके बाद फिर एक बार हत्या की बड़ी घटना को जाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version