12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवासियों को उनके गांव में उपलब्ध कराया जा रहा है काम

प्रवासियों को उनके गांव में उपलब्ध कराया जा रहा है काम

गोपी/विनोद , लोहरदगा : कोरोना महामारी फैलने के बाद देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी अपने-अपने गांव पहुंचे हैं. जिला प्रशासन उन प्रवासियों को उनके गांवों में ही काम उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को विभिन्न योजनाओं के तहत काम भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इधर, प्रशासन जिले में आये प्रवासी मजदूरों में से कुशल मजदूरों को भी चिह्नित कर रहा है, जिन्हें उनकी कुशलता के अनुसार काम उपलब्ध कराया जायेगा.

इधर, मॉनसून का दस्तक देते प्रवासी मजदूर खेती के काम में भी जुट गये हैं. जिले में मनरेगा योजनाओं के माध्यम से लोगों को रोजगार सृजन की दिशा में जून माह में लक्ष्य के आधार पर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए योजनाओं में मानव दिवस सृजन, जॉब कार्ड का निर्माण व कामगारों का काम उपलब्ध कराने की गति बढ़ रही है. मनरेगा योजना के तहत लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. इसके तहत अभी तक भंडरा प्रखंड में 34224, कैरो प्रखंड में 27739, किस्को प्रखंड में 29550, कुडू प्रखंड में 33359, लोहरदगा प्रखंड में 36585, पेशरार प्रखंड में 30854 व सेन्हा प्रखंड में 51371 समेत जिले में अबतक 243682 मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है.

जिले में मनरेगा के तहत लोगों को जॉब कार्ड निर्गत किया जा रहा है, जिसमें अभी तक भंडरा प्रखंड में 669, कैरो प्रखंड में 1067, किस्को प्रखंड में 560, कुडू प्रखंड में 1355, लोहरदगा प्रखंड में 770, पेशरार प्रखंड में 824 व सेन्हा प्रखंड में 565 समेत पूरे जिले में अब तक 5810 लोगों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड निर्गत किया गया. जिले के सभी 66 पंचायतों के 353 गांवों में मनरेगा का कार्य चल रहा है, जिसके तहत सक्रिय कामगार भंडरा प्रखंड में 7983 ,कैरो प्रखंड में 8474, किस्को प्रखंड में 9460, कुडू प्रखंड में 12896, लोहरदगा प्रखंड में 10326, पेशरार प्रखंड में 5483 व सेन्हा प्रखंड में 12087 सक्रिय कामगार अर्थात जिले में 66711 सक्रिय कामगार हैं.

जिले में अकुशल श्रमिक 12912 हैं, जिसमें तहत भंडरा प्रखंड में 1544, कैरो प्रखंड में 1710, किस्को प्रखंडमें 1964, कुडू प्रखंड में 2410, लोहरदगा प्रखंड में 1717, पेशरार प्रखंड में 1433 व सेन्हा प्रखंड में 2134 श्रमिकों को काम मिला है. अधिकारी निरंतर गांवों में भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण कर रहे है.

अधिकारी निरंतर गांवों में भ्रमण कर योजनाओं का कर रहे हैं निरीक्षण

प्रवासी मजदूरों में से कुशल मजदूरों को किया जा रहा है चिह्नित

जिले में अबतक 243682 मानव दिवस का किया जा चुका है सृजन

मनरेगा के तहत लोगों को जॉब कार्ड भी किया जा रहा है निर्गत

जिले के सभी 66 पंचायतों के 353 गांवों में संचालित हैं मनरेगा कार्य

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें