26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आया नाबालिग, झुलस कर हुई मौत, एक बच्ची गंभीर रूप से घायल

लोहरदगा में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. कुड़ू थाना क्षेत्र में 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. वहीं 8 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है.

कुड़ू, अमित कुमार राज : कुड़ू थाना क्षेत्र के लावागांई गांव में बुधवार शाम लगभग पांच बजें 11 हजार वोल्ट संचालित विधुत आपुर्ती तार की चपेट में आने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई जबकि एक बच्ची झुलस गई है. घायल बच्ची का कुड़ू सीएचसी में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

कैसे हुआ हादसा

बताया जाता है कि लावागांई निवासी बिरसा महली का 11 वर्षीय पुत्र पियुष महली तथा कार्तिक उरांव की 8 साल की पुत्री दिव्या कुमारी तथा अन्य बच्चे गांव से बाहर बकरी चराने गए थे. बकरी चराने के दौरान खेत में लगे कोयनार के पेड़ में पियुश तथा दिव्या चढ़ कर दोलपात खेल रहे थे. इसी बीच पियुष पेड़ के बगल से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के विधुत संचालित तार की चपेट में आ गया. पियुष का पैर जैसे ही बिजली के तार के सम्पर्क में आया पूरे पेड़ में करंट दौड गया तथा पियुष की मौके पर मौत हो ग.ई जबकि पेड़ में चढ़ी दिव्या कुमारी को जोर का झटका लगा इससे दिव्या पेड़ से नीचे गिरकर घायल हो गई.

बच्चों ने पियुष के तड़पते देख परिजनों को दी सूचना

पेड़ के पास में खड़े अन्य बच्चों ने पियुष को तड़पते देख परिजनों को सूचना दी. घटना की सूचना पाकर घायल हुई दिव्या के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर दिव्या को आनन-फानन में इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पियुष की मौत के बाद से परिजनों का हाल बेहाल हो गया है. सूचना के बाद कुड़ू सीओ मधुश्री मिश्रा प्रखंड उपप्रमुख ऐनुल अंसारी मुखिया ललिता देवी मौके पर पहुंचे तथा पूरे मामले की जानकारी बिजली विभाग को दी. सूचना के बाद कुड़ू पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा शव को कब्जे में ले लिया है. गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा जायेगा.

ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश

पियुष की मौत के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है. सीओ मधुश्री मिश्रा ने बताया कि प्रखंड के लावागांई में बिजली की तार के चपेट में आने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई है जबकि एक बच्ची घायल है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बताया जाता है कि पियुष उरांव लावागांई मध्य विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था.

Also Read : कोडरमा में ठनका गिरने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें