मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी
प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय गराडीह में गुरुवार को प्रधानध्यापक देवनंदन नायक के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी
फोटो प्रभात फेरी में शामिल शिक्षक एवं विद्यार्थी
कैरो. प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय गराडीह में गुरुवार को प्रधानध्यापक देवनंदन नायक के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.मतदाता जागरूकता रैली विधालय से शुरू होकर अपने पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर पुनः विधालय पहुँची व बालसभा का बैठक किया.रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने -अपने हाथों में मतदान से सबंधित नारे लिख कर तख्ती लिए हुए थे. पहले मतदान फिर जलपान,18 वर्ष पूरी मतदान जरूरी,जन,जन की यही पुकार मत देना अपना अधिकार सहित अन्य नारे लिखे हुए थे. वही प्रधानध्यापक देवनंदन नायक ने छात्र-छात्राओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रेरित करते हुए कहा लोकतांत्रिक देश मे मतदान जरूरी है.मतदान से एक कर्तव्य निष्ठ व्यक्ति का चुनाव होती है. जिसके नेतृत्व में देश का विकास निर्भर करता है.मौके पर विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डहरु मुंडा, सदस्य रसीद अंसारी,बुधवा मुंडा, रमिया उरांव,रौशन आरा,शिक्षक पवन खाखा,आशीष तिर्की ,मो.खालिद अख्तर,कृष्णा उरांव,सयुम अंसारी,महाबीर उरांव,रौशन गुलाब आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है