सास बहू पति सम्मेलन का आयोजन किया गया

प्रखंड क्षेत्र के झलजमीरा पंचायत अन्तर्गत गगेया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में एएनएम के नेतृत्व में सास बहू पति सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 6:07 PM

फोटो. मौके पर मौजूद लोग सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र के झलजमीरा पंचायत अन्तर्गत गगेया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में एएनएम के नेतृत्व में सास बहू पति सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एएनएम प्रमिला एक्का ने मौजूद ग्रामीणों को परिवार नियोजन के बारे में बताया कि सरकार के निर्देशानुसार लड़कों का शादी का सही उम्र 21 वर्ष व लड़कियों का 20 वर्ष होनी चाहिये. शादी के दो वर्ष पश्चात पहला बच्चा हो और दूसरे बच्चे के लिये तीन वर्ष का अंतराल हो जिसका ख्याल नव दंपती को रखना चाहिये. साथ ही सास बहू से कहा गया कि गर्भाधान के दौरान खान पान में विशेष ध्यान देना चाहिये और गर्भवती महिलाएं को प्रत्येक दिन हरा साग सब्जी,फल,दूध तथा विटामिन और प्रोटीन युक्त भोजन का सेवन करना चाहिये. जिससे मां बच्चा तंदरुस्त हो तथा वही निर्देश दिया गया कि गर्भवती महिलाएं प्रथम माह से आंगनबाड़ी केंद्र या नजदीकी स्वास्थ्य उप केंद्र में नियमित जांच करायें. जिसे प्रसव के क्रम में जच्चा बच्चा को किसी तरह की परेशानी न हो. सास बहू पति सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं को कटोरी दे कर सम्मानित किया गया.मौके पर एएनएम प्रमिला एक्का,आंगनबाड़ी सेविका मालती देवी,सहिया शकुंतला देवी के अलावा संगीता देवी, अंजनी देवी, सोमवती देवी, सुशांति कुमारी सहित अन्य सास बहू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version