मेरी मैय्या तेरे दरबार ये दीवाने आए है…

स्थानीय ललित नारायण स्टेडियम में मंगलवार की रात छठ पूजा जागरण समिति के तत्वावधान में जागरण का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 7:04 PM

लोहरदगा.

स्थानीय ललित नारायण स्टेडियम में मंगलवार की रात छठ पूजा जागरण समिति के तत्वावधान में जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य गायिका सिंगर शहनाज अख्तर उपस्थित थी. अन्य गायकों में कुमकुम बिहारी, सौम्या पाठक, मास्टर धनेश शामिल थे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिप सदस्य रामलखन प्रसाद, आयोजन समिति अध्यक्ष तुषार आरव, सचिव दीपक कुमार साहू, कोषाध्यक्ष यशस्वी ओझा सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. पूजा अर्चना आचार्य दिवाकर पाठक व प्रभाकर पाठक की अगुवाई में संपन्न करायी गयी. श्री गणेश अराधना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. गायिका सौम्या पाठक ने तेरी जय हो गणेश…गीत से प्रोग्राम का आगाज किया गया. इसी बीच कार्यक्रम स्थल पहुंची शहनाज अख्तर की आवाज सुनने को जुटी हजारों की भीड़ बेकरार हो गयी. मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले शहनाज अख्तर ने जय श्रीराम का नारा लगाते हुए अपनी प्रस्तुति शुरू की. मैय्या अंबा माई उतरी हो बाग में हो महामैय्या….गीत से जोरदार पेशकश रखी. जिसमें सभी झूमने को मजबूर हो गये. इसके बाद देर रात तक एक से बढ़कर भजन जारी रहा. जिसमें ये भगवा रंग, रंग रंग…गीत पर दर्शकों का सबसे अधिक उत्साह देखने को मिला. मेरी मैय्या तेरे दरबार ये दीवाने आए है…, तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में…, मेरे भोले से भोले बाबा…, उज्जैन के महाकाल… जैसे एक से बढ़कर एक गीत शहनाज अख्तर ने प्रस्तुत किया. मंच संचालन राम प्रजापति ने किया. मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे रांची भाजपा प्रदेश नेता रमेश सिंह ने लोगों को संबाधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाया जा सकता है. कहा कि लोहरदगा के लोगों में काफी उत्साह है. पूरे आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जिसका जायजा लेने एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा भी कार्यक्रम स्थल पहुंची थी. मौके पर राजेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सुमित राय, राजीव रंजन प्रसाद, रमेश साहू, रितेश कुमार, सुनील अग्रवाल, आजातशत्रु, विश्वजीत शाहदेव, मनीष शाहदेव, हेमंत वर्मा, रामू साहू, राजेश महतो, बसंत साहू, हिमांशु केशरी, सोनू साहू, सीताराम गुप्ता, राकेश शर्मा उर्फ गोपू, गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, प्रत्युष साहू ढेलू सहित बड़ी संख्या मे लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version