मानव सेवा के लिए समर्पित है डॉ सिस्टर आइलिन कुजूर की जिंदगी, ऐसे बनायी अपनी अलग पहचान
उनके द्वारा सुदूर ग्रामीण अंचलों में अनेक स्वास्थ्य शिविरों का सफल संचालन किया गया है. शहरी क्षेत्र के साथ साथ पेशरार तथा उग्रवाद प्रभावित अन्य इलाकों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर उन्होंने लोगों का नि:शुल्क इलाज कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध करायी. इनकी सक्रियता तारीफ के काबिल है. जन साधारण को स्वास्थ्य के प्रति जागृत करना इनका एक मिशन है. डॉ आइलिन का कहना है कि मैं जीवन की परिपूर्णता पर विश्वास करती हूं. हर उम्र और वर्ग के साथ मिलजुलकर रहना और उनकी बेहतरी के लिए बिना किसी भेद भाव के काम करना मेरे जीवन का उसूल है. जीवन की पूर्णता को प्राप्त करने के तीन उपाय है.
लोहरदगा : गरीबों, वंचितों की सेवा के साथ साथ मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है संत उर्सुला अस्पताल की डॉ आइलिन. डॉ आइलिन एक चिकित्सक होने के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है. एमबीबीएस, एमएस, जेनरल सर्जरी, स्त्री रोग विशेष्ज्ञ, प्रसूति सेवा चिकित्सा, शिशु रोग चिकित्सा, मनोचिकित्सक आदि का समावेश है डॉ आइलिन. डॉ आइलिन विगत छह वर्षों से रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव का दायित्व निभा रही है.
उनके द्वारा सुदूर ग्रामीण अंचलों में अनेक स्वास्थ्य शिविरों का सफल संचालन किया गया है. शहरी क्षेत्र के साथ साथ पेशरार तथा उग्रवाद प्रभावित अन्य इलाकों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर उन्होंने लोगों का नि:शुल्क इलाज कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध करायी. इनकी सक्रियता तारीफ के काबिल है. जन साधारण को स्वास्थ्य के प्रति जागृत करना इनका एक मिशन है. डॉ आइलिन का कहना है कि मैं जीवन की परिपूर्णता पर विश्वास करती हूं. हर उम्र और वर्ग के साथ मिलजुलकर रहना और उनकी बेहतरी के लिए बिना किसी भेद भाव के काम करना मेरे जीवन का उसूल है. जीवन की पूर्णता को प्राप्त करने के तीन उपाय है.
पंथ निरपेक्ष ईशभक्ति और प्रार्थना, सुदगुणों का सत्त अभयास और मानवमात्र की सेवा क्योंकि हर मनुष्य ईश्वर का प्रतिरूप है. स्वास्थ्य पर सबका अधिकार है. व्यक्ति की कमजोर आर्थिक सामाजिक अवस्था उसे इस मूल अधिकार से वंचित न करें. डॉ आइलिन संत उर्सुला अस्पताल में अपनी सेवा दे रही हैं और लंबे समय से यहां रहने के कारण वे यहां के लोगों से काफी घुल मिल गयी हैं. प्रसव के क्षेत्र में इनकी एक अलग पहचान है. शहर हो या गांव लोग मिशन अस्पताल जाना चाहते है. यहां चिकित्सा के साथ साथ सेवा भी की जाती है. मानवता और प्रेम का अदभुत मिश्रण देखने को मिलता है.