12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा जिले के 15 केंद्रों पर होगी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा, 2046 परीक्षार्थी होंगे शामिल

प्रवेश परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने का मिला निर्देश. मास्क का उपयोग, प्रवेश व उपलब्ध करायी गयी सीट पर सामाजिक दूरी भी अनिवार्य

डीसी दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई. बैठक में 11 अगस्त को होनेवाले नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्राधीक्षकों व अन्य संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने प्रवेश परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने का निर्देश दिया.

साथ ही परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु केंद्राधीक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों, परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों द्वारा मास्क का उपयोग, प्रवेश व उपलब्ध करायी गयी सीट पर सामाजिक दूरी की अनिवार्यता सुनिश्चित कराने, परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले साबुन, हैंडवॉश से परीक्षार्थियों के हाथ धुलाना या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, किसी परीक्षार्थी या किसी कर्मचारी में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उनकी कोविड-19 जांच व पॉजिटिव पाये जाने पर उनके अलग से बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये.

परीक्षा हॉल को परीक्षा के पूर्व पूरी तरह सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में मोबाइल फोन या किसी इलेक्ट्रॉनिक गजट का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रखने की बात कही. उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पूरी सुरक्षा के साथ समय से पहुंच जाये. साथ ही परीक्षा समाप्त होने का बाद सील की गयी उत्तर पुस्तिका को कंट्रोल रूम से कोषागार में रखी जाये, जिसे मूल्यांकन हेतु भेजी जायेगी. सभी थाना परीक्षा की तिथि को परीक्षा संचालन को लेकर सक्रिय रहें.

अनुमंडल पदाधिकारी ससमय दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर लें. परीक्षा की तिथि के लिए एक कंट्रोल रूम बनाये जाने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया. बताया गया कि नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 15 केंद्रों पर आयोजित होंगी, जिसमें 2046 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीएन सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक अखिलेश चौधरी समेत सभी परीक्षा केंद्रों के संचालक व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें