व्यक्तित्व की सर्वांगीण विकास में मदद करता है एनसीसी
झारखंड नेवल यूनिट एनसीसी रांची ,झारखंड एयर स्क्वाड्रन एनसीसी ने संयुक्त रूप से 76वां एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया.
लोहरदगा. झारखंड नेवल यूनिट एनसीसी रांची ,झारखंड एयर स्क्वाड्रन एनसीसी ने संयुक्त रूप से 76वां एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय की पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनीता कुमारी उपस्थित थी. मौके पर उन्होंने कहा कि एनसीसी स्थापना के समय से ही विद्यार्थियों के व्यक्तित्व की सर्वांगीण विकास में मदद करता है तथा देश सेवा हेतु उन्हें प्रेरित तथा प्रशिक्षित करता है. कार्यक्रम के दौरान 2 झारखंड एयर स्क्वाड्रन रांची टू संख्या 27 के इंचार्ज सेकेंड ऑफिसर तरुण कुमार ने एनसीसी के गौरवपूर्ण इतिहास तथा युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर तथा 1 झारखंड नेवल यूनिट एनसीसी रांची ट्रूप नंबर 15 के ऑफिसर इंचार्ज सुभाष चंद्र कौशल ने एनसीसी से थल सेना, नौसेना तथा वायु सेवा में एनसीसी कैडेट के लिए विशिष्ट अवसरों पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान दोनों एनसीसी विंग के सभी कैडेट्स उपस्थित थे. इस अवसर पर विद्यालय के प्रयोगशाला सहायक और एनसीसी सर्टिफिकेट धारक प्रवीण कुमार मेहता भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है