बाबा साहेब के आदर्शों को अपनाने की जरूरत
मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड सहित राजिकय उत्क्रमित उर्दू उच्च विधालय ग्राडीह,रविदास विकास मंच हरिजन मुहल्ला कैरो ने संविधान दिवस मनाया.
कैरो. मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड सहित राजिकय उत्क्रमित उर्दू उच्च विधालय ग्राडीह,रविदास विकास मंच हरिजन मुहल्ला कैरो ने संविधान दिवस मनाया. वहीं प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भटाचार्य के नेतृत्व में संविधान दिवस मनाया गया.प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भटाचार्य ने उपस्थित प्रखंड सह अंचल कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों को देश के मौलिक कर्तव्य देश की रक्षा अखंडता,सप्रभुता की शपथ दिलायी. छंदा भटाचार्य ने कहा बाबा भीमराव अंबेडकर ने हमारे देश को चलाने के लिए कई दिनों के अथक प्रयास के वाद संविधान बनाया जिसके आधार पर आज देश का विधि व्यवस्था संचालित होती हैं.हम सभी देशवासियों को संविधान के तहत देश के गरौव बढाने वाले राष्ट्र ध्वज,मौलिक अधिकार,कर्तव्य,राष्ट्रीय गान,राष्ट्रीय गीत,भाषा,प्रतीक चीन आदि का समान करना चाहिए.साथ ही प्रखंड क्षेत्र में संचालित विकास योजना के किर्यान्वन में तेजी लाने सहित अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने को लेकर सभी उपस्थित कर्मी को निर्देश दिया.मौके पर मुखिया बीरेंद्र महली, सुमित्रा उरांव,चन्द्रमणि उरांव,सुमन उरांव प्रखंड खाध आपूर्ति पदाधिकारी किशोर उरांव,पंचायत सचिव पावन कुमार,अधीश खाखा,रामशहाय टाना भगत,शशिबाला कुजूर,जनसेवक विनय उरांव,रीना उरांव,रोजगार सेवक नंददा भगत,परवेज अख्तर,मंसूर आलम,राजमणि मिंज,अंचल कर्मी दीपक कुजूर बुधदेव उरांव,अविनाश सहादेव,स्नाउल्लाहा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है