बिरसा मुंडा के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत

श्रीशंकर तिवारी सेवा न्यास के द्वारा जनजातीय गौरव दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर न्यास कार्यालय श्रीशंकर निकेतन में जन गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:01 PM

लोहरदगा. श्रीशंकर तिवारी सेवा न्यास के द्वारा जनजातीय गौरव दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर न्यास कार्यालय श्रीशंकर निकेतन में जन गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें भगवान बिरसा मुंडा द्वारा धर्म संस्कृति के रक्षा तथा जल जमीन और जंगल की रक्षा एवं अंग्रेजों से जीवनभर संघर्ष करते रहे तथा उनके चोटी एवं जनेऊ को अंग्रेजों द्वारा काटे जाने के विरुद्ध एवं सनातनी परंपरा पर उनका विश्वास एवं श्रद्धा तथा अपने को सनातनी होने पर गर्व होना पर चर्चा की गयी. भगवान बिरसा मुंडा जी द्वारा बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेकर शांति मंत्र के साथ बैठक को समाप्त किया गया. बैठक मे वनवासी कल्याण केंद्र के कृपा प्रसाद सिंह, प्रमोथ नाथ, सुरेश लोहरा, भाजपा के संजय कुमार गुप्ता, अजय पंकज, पशुपति नाथ पारस, कलावती देवी, लक्ष्मीनारायण भगत, एकल अभियान के नवलकिशोर अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के अनिल गुप्ता, विद्या भारती के सुरेशचंद्र पांडे, अजय अग्रवाल, संघ एवं न्यास के सच्चिदा नन्द लाल, मनोज दास, पुष्कर महतो, सुधीर अग्रवाल, बीरेंद्र सिंह बिदेशी साहू , उदय शिखर, जिला प्रचारक दीपक सहित अन्य उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version