सरकारी दर पर खरीदारी की सुविधा नहीं, उचित मूल्य की मांग

भंडारा प्रखंड क्षेत्र में धान की फसल अच्छी हुई है किसानों के अनुसार इतनी अच्छी फसल पिछले 20-25 साल में नहीं हुई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:00 PM
an image

प्रतिनिधि, भंडरा भंडारा प्रखंड क्षेत्र में धान की फसल अच्छी हुई है किसानों के अनुसार इतनी अच्छी फसल पिछले 20-25 साल में नहीं हुई थी. इस वर्ष धान की रोपनी थोड़ी लेट हुई, लेकिन वर्षा समय अनुसार होने के कारण धान की फसल बहुत ही अच्छी हुई है. धान की फसल में पिलाई की मात्रा भी कम हुई है. किसान धान की फसल कटनी में लग चुके हैं. कटनी के साथ-साथ धान की मिस्त्री भी हो रही है. किसान बताते हैं कि इस वर्ष धान की फसल में खरपतवार बहुत काम निकल रहा है. पिलाई की मात्रा बहुत ही काम है, इस कारण उपजी ज्यादा आ रही है. धान की फसल अच्छी होने के बावजूद किसानों को अधिक लाभ होने की संभावना कम नजर आ रही है. किसानों के खेत में धान की फसल अच्छी होने के बाद बाजार में धान का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. साहूकार धान की कीमत मनमानी ढंग से लगा रहे हैं सरकारी अस्तर से धान की खरीदारी नहीं होने के कारण साहूकारों को मनमानी दर पर किसने की उपज खरीदने का मौका मिला हुआ है. किसान भी अपनी धान की उचित मूल्य नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं किसान सोमरा उरांव, मंगरा उरांव, कुलदीप भगत, देवचरण साहू, मंगल देव लोहार, सहित अन्य किसानों का कहना है कि सरकारी दर पर धान की खरीद जल्द से जल्द शुरू किया जाये, ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके और बाजार का कीमत बरकरार रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version